Jobs

SSC Recruitment 2024 : 10वीं, 12वीं पास के लिए मंत्रालयों में नौकरी पाने का मौका

SSC Recruitment 2024 : Staff Selection Commission released the notification for SSC Selection Post Phase XII 2024 on February 26, 2024. Candidates who meet certain eligibility criteria need to know that the application form is available at https://ssc.nic.in/.

केंद्र सरकार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. खास बात यह है कि ये भर्तियां केंद्र सरकार के मंत्रालयों के लिए होंगी. कर्मचारी चयन आयोग (SSC)की ओर से ये भर्तियां निकाली गईं हैं. इसके लिए आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी नोटिफिकेशन को ध्‍यान से पढकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

SSC Phase 12 Notification 2024

Notification Release DateFebruary 26, 2024
Application PeriodTill March 18, 2024
Fee Payment Last Date19 March 2024
Form Edit22 to 24 March 2024
Exam DatesMay 6th, 7th, and 8th, 2024
Application Fee₹100 (General, OBC, EWS) – No fee for Females, SC, ST
Vacancies 2049
Educational QualificationsMatriculation: Class 10 from recognized board
Intermediate: Higher Secondary (12th) with Science, Commerce, or Arts stream
Degree: Bachelor’s degree from a UGC recognized institution
Age Limit18 to 30 years
Age Relaxation3 years for OBC, 5 years for SC/ST
Selection ProcessWritten Exam, Skill Test (if required), Document Verification
Official Website https://ssc.nic.in/

SSC Vacancy 2024: कुल कितने पदों पर भर्तियां

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कुल 2049 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें सब इंस्‍पेक्‍टर फिंग फ्रिंट (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो) के 20 पद भी शामिल हैं.

SSC Recruitment 2024 Apply: कब तक करें अप्‍लाई

कर्मचारी चयन आयोग की इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू हो गई है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्‍यम से इसके लिए अप्‍लाई किया जा सकता है. बता दें कि इच्‍छुक अभ्‍यर्थी 18 मार्च 2024 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑनलाइन फीस 19 मार्च तक जमा होगी. अभ्‍यर्थी अपने ऑनलाइन फॉर्म में 22 मार्च से 24 मार्च के बीच तक करेक्‍शन भी कर सकेंगे. इन पदों के लिए ऑनलाइन कंप्‍यूटर बेस्‍ड एग्‍जामिनेशन 6 मई से 8 मई 2024 तक होगी. आयोग ने अभ्‍यर्थियों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर 18003093063 भी जारी किया है. जिस पर किसी तरह की सहायता ली जा सकती है.

SSC Recruitment 2024 Age limit: 42 साल वाले करें अप्‍लाई

कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती की खास बात यह भी है कि अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु निर्धारित की गई है. इसमें कई पदों पर 42 वर्ष की उम्र वाला भी आवेदन कर सकता है. न्‍यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है. एसटी एससी वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आयुसीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है.

SSC Recruitment 2024 qualification: कौन कर सकता है अप्‍लाई

कर्मचारी चयन आयोग की इन भर्तियों के लिए कुछ पदों के लिए 10वीं पास की योग्‍यता निर्धारित की गई है, वहीं कुछ पद ऐसे हैं जिसके लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. हालांकि कुछ पद ऐसे हैं जिसके लिए ग्रेजुएशन पास ही आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वीमिंग पूल में बिकिनी पहन Mouni Roy ने लगाई आग कैसे और कहा चेक करे DOMS IPO Allotment Status ? 8999 में आया POCO का नया स्मार्टफोन! Poco C65 Launch Review सालार’ के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस की आप भी हैरान हो जाएंगे ! Prabhas Salaar Fees MS Dhoni No. 7 jersey retired : महेंद्र सिंह धोनी की 7 नंबर की जर्सी रिटायर