HollywoodMovie Updates

Monkey Man : भगवान हनुमान से प्रेरित धांसू हॉलीवुड एक्शन फिल्म ‘मंकी मैन’ देख खड़े होंगे रोंगटे

Monkey Man : ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके एक्टर देव पटेल ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख लिया है. बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म- ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया. इस फिल्म की अनाउंसमेंट उन्होंने साल 2018 में ही कर दी थी. यह फिल्म पहले नेटफ्लिक्स के लिए बन रही थी. लेकिन ट्रेलर में बताया गया है कि यह बड़े पर्दे पर ही रिलीज होगी. ‘मंकी मैन’ के ट्रेलर की शुरुआत एक भीड़ से भरे कमरे से होती है, जहां बहुत से यंग लोग सो रहे होते हैं. तबले और मुख्य किरदार की झलक देखने को मिलती है. फिर एक आवाज आती है,”अपनी आंखें बंद करोगे तो अपने आपको पाओगे.”

मंकी मैन एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. देव पटेल ने इसमें लीड रोल निभाया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो भ्रष्ट, उसके मां के कातिल और गरीबों को सताने वाले नेताओं से बदला लेने के लिए उनकी तलाश करता है. फिल्म की कहानी भगवान हनुमान की कथा से इंस्पायर है.

इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला भी अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. मॉडलिंग, साउथ, बॉलीवुड और ओटीटी में धमाल मचाने के बाद अब शोभिता हॉलीवुड में धमाका करने के लिए तैयार हैं. ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फेम देव बतौर डायरेक्टर ‘मंकी मैन’ से अपना करियर शुरू कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म की कहानी को को-राइट किया है और जोर्डन पील के साथ इसे को-प्रोड्यूस भी किया है. देव और शोभिता के अलावा फिल्म में अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर, विपिन शर्मा, अदिति कुलकंते, ब्राहिम चाब, नागेश भोंसले जैसे कलाकार भी हैं.

Monkey Man Official Hindi Trailer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
स्वीमिंग पूल में बिकिनी पहन Mouni Roy ने लगाई आग कैसे और कहा चेक करे DOMS IPO Allotment Status ? 8999 में आया POCO का नया स्मार्टफोन! Poco C65 Launch Review सालार’ के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस की आप भी हैरान हो जाएंगे ! Prabhas Salaar Fees MS Dhoni No. 7 jersey retired : महेंद्र सिंह धोनी की 7 नंबर की जर्सी रिटायर