Ayodhya Ram Mandir : 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी से तैयार हुई राम मंदिर की पादुका
Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस घड़ी में, राम नगरी में तैयारी शीर्ष गति से चल रही है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, भगवान की चरण पादुकाएं भी उस स्थान पर स्थापित की जाएंगी। वर्तमान में, ये पादुकाएं देशभर में घुमाई जा रही हैं, और प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी।
इन पादुकाओं को हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है. बीते रविवार (17 दिसंबर) को इन्हें रामेश्वर धाम से अहमदाबाद लाया गया. इन्हें एस.जी. हाई वे स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए रखा गया है. यहां से सोमनाथ ज्योतिर्लिंग धाम, द्वारकाधीश नगरी और इसके बाद बद्रीनाथ जैसे धामों में ले जाई जाएंगी.
1 सोने और 7 किलो चांदी से तैयार की गई पादुका : Ayodhya Ram Mandir
बता दें कि ये ये चरण पादुकाएं एक किलो सोने और सात किलो चांदी से बनाई गई हैं. इनमें बेशकीमती रत्नों का उपयोग भी किया गया है. अहमदाबाद पहुंची पादुकाओं को बालाजी मंदिर के ट्रस्टी के. सुब्बारायुडु अपने सिर पर रखकर मंदिर के अंदर ले गए और श्री बालाजी मंदिर के पंडितों ने इनकी विशेष पूजा की. जिसके बाद कई भक्तों ने श्रीराम पादुकाओं के दर्शन किए. कुछ भक्तों को इन्हें अपने सिर पर धारण करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ.
ALSO READ: सालार’ के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस की आप भी हैरान हो जाएंगे !