Tech

Honor 90 GT Launch Date in India | मार्केट धूम मचाएगा Honor का 50 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए खूबियां

Honor 90 GT Launch Date in India: भारतीय मार्केट में राज करने आ रहा है। Honor का नया तगड़े लुक वाला स्मार्टफोन, कंपनी ने इस फोन को चीनी मार्केट में पेश कर चुका है। Honor अब इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के तैयारी में जुटा हुआ है। अगर आप भी Honor कंपनी के स्मार्टफोन को पसन्द करते हैं। तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। इस लेख में आपको Honor 90 GT के बारे में हर जानकारी मिलने वाला है।

Honor 90 GT Display

Honor 90 GT में डिस्पले क्वालिटी काफी जबरदस्त देखने को मिल रहा है। इस फोन में 6.69 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 और पिक्सल डेंसिटी (393 PPI) का है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। और Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी शामिल है।

Honor 90 GT Camera

Honor के आने वाले नए स्मार्टफोन Honor 90 GT में कैमरा क्वालिटी भी काफी तगड़ा दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 MP का Depth Camera मिल रहा है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 4K @30fps का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं आगे की ओर सेल्फी के लिए। 32 MP का कैमरा देखने को मिल जायेगा। सेल्फी कैमरे से फुल एचडी @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Honor 90 GT Processor

Honor 90 GT में Qualcomm का बहुत ही लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर यूज किया गया है। इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिल जायेगा। जो की 2023 का लेटेस्ट प्रोसेसर है।

Honor 90 GT Battery & Charger

Honor के आगामी स्माटफोन Honor 90 GT में बैटरी भी अच्छा खासा दिया गया है। इस फोन में आपको 5000 mAh का बड़ा बैटरी देखने को मिल जायेगा। साथ ही 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C के साथ मिल रहा है। Honor 90 GT को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 25 मिनट से लेकर 30 मिनट तक का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर 11 से लेकर 12 घंटे तक इस फोन को यूज कर सकते हैं।

Honor 90 GT Launch Date in India

Honor स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor 90 GT को भारतीय मार्केट में कब लॉन्च करेगा अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि कई फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के मुताबिक कंपनी इस फोन को दिसंबर महीने में 29 तारीख को लॉन्च कर सकता है।

Honor 90 GT Price in India

Honor 90 GT के कीमतों के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। चीन में इस फोन का कीमत लगभग 2499 CN¥ है। जिसका कीमत भारतीय रुपए में 29,865 रुपए के आसपास होता है। हालांकि टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट वेबसाइट 91Mobiles के अनुसार कंपनी इस फोन को भारतीय मार्केट में लगभग 43,990 रुपए में लॉन्च कर सकती है। जो की चीन के कीमतों से महंगा है।

(Chin Currency)(Indian Currency)
2499 CN¥₹43,990

Honor 90 GT Specification

FeaturesSpecifications
Model NameHonor 90 GT
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
GPU/CPU ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)
Display Screen6.69 inches, AMOLED Display Screen, 1080×2400 Px, Pixel Density (393 PPI), 144 Hz Refresh Rate & Bezel-less With Punch-Hole
Brightness1200 nits
Rear Camera50 MP Wide Angle Primary Camera, 8 MP Ultra Wide Angle Camera, 5 MP Depth Camera & 4K @30fps Video Recording Available
Front Camera32 MP & Full HD @30 fps Video Recording Available
FlashlightLED
Battery5000 mAh
Charger100W Fast Charging With USB Type-C Support
SIM CardDual
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Colour OptionBlue & Black

Honor 90 GT Rivals

Honor के इस नए स्मार्टफोन का मुकाबला लॉन्च होते ही भारतीय मार्केट में Redmi K70 और Redmi K70E से देखने को मिलेगा। जो की हाल ही में लॉन्च हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वीमिंग पूल में बिकिनी पहन Mouni Roy ने लगाई आग कैसे और कहा चेक करे DOMS IPO Allotment Status ? 8999 में आया POCO का नया स्मार्टफोन! Poco C65 Launch Review सालार’ के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस की आप भी हैरान हो जाएंगे ! Prabhas Salaar Fees MS Dhoni No. 7 jersey retired : महेंद्र सिंह धोनी की 7 नंबर की जर्सी रिटायर