पाटन: एसटी बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
राधनपुर के मूल निवासी और राजकोट निवासी 36 वर्षीय लाखाभाई ईशाभाई वाधियारा अपनी बाइक (जीजे 03 एमजी 5075) पर लिंबडका की ओर से राधनपुर आ रहे थे, तभी उनकी टक्कर राधनपुर-संतली-राधनपुर एसटी बस से हो गई। उसे वाहन से उपजिला अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस आई और शव का पोस्टमार्टम कराया।