Anupama 28 Feb 2024 Full Written Episode : अनुपमा ने अनुज के इवेंट ऑफर को स्वीकार कर लिया
Anupama 28 Feb 2024 Full Written Episode in Hindi : टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार के एपिसोड में यशदीप और अनु की लव स्टोरी का आरंभ होगा। जहां एक तरफ यशदीप पूरे वक्त बहुत प्रोटेक्टिव होकर अनुपमा के साथ खड़ा होगा वहीं दूसरी तरफ अनुज कपाड़िया की जलन के मारे बुरी हालत हो जाएगी। एपिसोड की शुरुआत होगी उस सीन से जिसमें यशदीप अनु को बता रहा होगा कि कैसे सबकी जिंदगी में दुख-तकलीफ और मुश्किलें आती हैं लेकिन सबका उनसे लड़ने का तरीका अलग-अलग होता है।
दिया के बारे बात करते हुए अनुपमा कहेगी कि वह उसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करेगी तो यशदीप करेगा कि आपको करनी भी चाहिए, क्योंकि भगवान अच्छे लोगों की जल्दी सुन लेता है। चलते वक्त अनुपमा का पांव फिसल जाएगा और यशदीप उसे ठीक वैसे ही संभालेगा जैसे हमेशा अनुज संभाला करता था। इत्तेफाक से जब यह सब होगा तो अनुज वहीं पास में एक कैफे के बाहर तोषू के साथ खड़ा देख रहा होगा। वह जल भुन जाएगा और आग में घी डालने का काम करेगा पारितोष।
तोषू जब अनु के बारे में उल्टा-सीधा बोल रहा होगा तब अनुज उसे सख्त लहजे में समझाएगा कि जिसके बारे में वो यह सब बोल रहा है वो उसकी मां है। यशदीप और अनुपमा वहां पर अनुज को देखकर हैरान होंगे लेकिन जब वो जाने लगेंगे तो अनुज उन्हें यह कहकर रोक लेगा कि उसे कुछ जरूरी बात करनी है। कैफे में बैठकर दोनों फिर एक बार उस इवेंट और वहां लगने जा रहे स्पाइस एंड चटनी के स्टॉल के बारे में बात करेंगे। यशदीप उस इवेंट में कैफे लगाने से मना कर देगा।
यशदीप को बार-बार अनुपमा को प्रोटेक्ट करता देखकर अनुज की जलन का ठिकाना नहीं रहेगा। वो दोनों की हर हरकत पर नजर रखेगा। जब डील कैंसिल होने ही वाली होगी तो अनुपमा दखल देगी और कहेगी कि इस रेस्त्रां ने उसे आसरा दिया है और ऐसे वक्त में संभाला जब कोई उसके लिए नहीं था। वो कहेगी कि उसकी वजह से वो रेस्त्रां का नुकसान नहीं होने देगी। वैसे भी पर्सनल और प्रोफेशल जिंदगी को अलग-अलग रखना चाहिए। अनुपमा की बात यशदीप को अच्छी लगेगी और वो डील के लिए मान जाएगा।
मीटिंग के दौरान अनुपमा के मुंह से पहले तो अनुज के लिए ‘कपाड़िया जी’ निकल जाएगा, लेकिन फिर वो अपनी बात करेक्ट करते हुए उसे ‘कपाड़िया सर’ कहेगी। अनुपमा के मुंह से अपने लिए कपाड़िया सर सुनकर अनुज के एक्सप्रेशन्स देखने वाले होंगे। जाते वक्त जब अनुज अनुपमा की तरफ हाथ बढ़ाएगा तो वो हाथ जोड़कर नमस्ते करेगी। इस पर यशदीप अनुज से हाथ मिलाकर सिचुएशन संभालेगा। जाते वक्त जब अनुज कहेगा कि संभाल कर जाइएगा रास्ता स्लिपरी है, कहीं फिर ना फिसल जाएं तो यशदीप कहेगा कि आप फिक्र मत कीजिए, मैं उनके साथ हूं।