Gujarat

पाटन में बाइक और डंपर के बीच टक्कर, बाइक चालक की मौके पर ही मौत

Accident between bike and dumper in Patan : पाटन नावा गंज बाजार के पास डंपर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिवार ने पाटन बी पुलिस स्टेशन में टर्बो ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पाटन शहर के पहल होम्स सोसायटी में रहने वाले रितेश प्रजापति बजाज इंश्योरेंस के ऑफिस से काम खत्म कर घर जा रहे थे, तभी नवा गंज बाजार के सामने डंपर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी और हादसा हो गया. इस हादसे के बाद डंपर चालक भाग निकला।

इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और 108 और पुलिस को सूचना । पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया, युवक को 108 के माध्यम से धारपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए धारपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां पीएम करी ने शव को अभिभावक को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक के भाई ने पाटन बी डिवीजन थाने में टर्बो चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वीमिंग पूल में बिकिनी पहन Mouni Roy ने लगाई आग कैसे और कहा चेक करे DOMS IPO Allotment Status ? 8999 में आया POCO का नया स्मार्टफोन! Poco C65 Launch Review सालार’ के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस की आप भी हैरान हो जाएंगे ! Prabhas Salaar Fees MS Dhoni No. 7 jersey retired : महेंद्र सिंह धोनी की 7 नंबर की जर्सी रिटायर