WhatsApp Free Storage Warning : WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स को दिया झटका!
WhatsApp Free Storage Warning : व्हाट्सएप उपयोगकर्ता अंततः मैसेजिंग ऐप पर अपने मुफ्त स्टोरेज बैकअप को समाप्त कर देंगे। वास्तव में, यदि आप व्हाट्सएप के बीटा संस्करण का उपयोग कर रहे हैं तो आप देखेंगे कि बदलाव पहले ही लागू हो चुके हैं। नवीनतम अपडेट का मतलब है कि सभी व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को जल्द ही अपने व्हाट्सएप बैकअप डेटा का प्रबंधन करना होगा या Google ड्राइव स्टोरेज के लिए भुगतान करने के लिए तैयार रहना होगा।
WHATSAPP BACKUPS IN GOOGLE DRIVE STORAGE
व्हाट्सऐप ने आखिरकार चैट बैकअप के लिए मिलने वाली फ्री चैट बैकअप की सुविधा को खत्म कर दिया है। Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने पिछले साल (2023) में अपने नियम व शर्तों को अपडेट किया था। जिसके तहत व्हाट्सऐप ने 2024 की पहली छमाही में चैट बैकअप के लिए यूजर की गूगल ड्राइव (Google Drive) स्टोरेज के इस्तेमाल की बात कही थी। फिलहा व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स (WhatsApp Users) के लिए कंपनी ने फ्री चैट बैकअप बंद कर दिया है।
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप के बीटा ऐप का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए चैट बैकअप की फ्री सुविधा बंद हो गई है। और कंपनी ने गूगल की क्लाउड स्टोरेज सर्विस में मौजूद स्टोरेज की खपत करना शुरू कर दिया है। यानी अगर आपकी गूगल स्टोरेज कम है और व्हाट्सऐप चैट, फोटोज, वीडियो बैकअप ज्यादा है तो आपको गूगल स्टोरेज के लिए पैसे देने होंगे।
WhatsApp का कहना है कि 2024 की पहली छमाही में ही ऐप के स्टेबल वर्जन पर नए बदलाव लागू हो जाएंगे। यानी फ्री चैट बैकअप की सुविधा नहीं मिलेगी। आम यूजर्स को इसके लिए 30 दिन पहले एक बैनर के तौर पर इन-ऐप नोटिफिकेशन मिलेगी। यह ऑप्शन ऐप के Setting के Chat ऑप्शन में Chat Backup में मिलता है। फिलहाल यह नोटिफिकेशन ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.3.21 पर मिल रहा है।
इसके अलावा आप चाहें तो Google Drive पर जाकर ज्यादा स्टोरेज भी खरीद सकते हैं। Google One Plan को सब्सक्राइब करके आप ज्यादा स्टोरेज पा सकते हैं। इसके अलावा आप व्हाट्सऐप चैट को बैकअप करते वक्त images और Videos के बैकअप को भी टर्न ऑफ कर सकते हैं। बता दें कि मीडिया फाइल्स का बैकअप करने से स्टोरेज की बहुत ज्यादा खपत होती है। आप Google Drive Storage में जाकर स्टोरेज को मैनेज भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप गूगल ड्राइव में जाकर उन फोटोज और वीडियोज को डिलीट कर दें जिनकी जरूरत नहीं है। आप चाहें तो हार्ड ड्राइव में पुरानी फोटोज और वीडियोज का बैकअप लेकर गूगल स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।